डेस्क: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ बीजेपी ने मंजू हुड्डा को उम्मीदवार बनाया हैै। मंजू हुड्डा अभी रोहतक जिला परिषद की चेयरपर्सन है। उनके नाम की घोषणा होने के बाद कांग्रेस ने भूपेंद्र हुड्डा को गढ़ी सांपला- किलोई से उम्मीदवार बनाया। इसके साथ ही स्पष्ट हो गया कि गैंगस्टर की पत्नी का पूर्व मुख्यमंत्री से चुनाव के मैदान में मुकाबला होगा।
टाइगर ने बच्चे की उतारी नकल, कभी देखा नहीं होगा ऐसा अंदाज; VIDEO
मंजू हुड्डा का चर्चा में आने की दो वजह है एक तो पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी है, दूसरी वजह उनके पति का गैंगस्टर होना और पिता का पूर्व पुलिसकर्मी होना है। मंजू के पति राजेश सरकारी रोहतक के बाहुबली है गैंगस्टर है। उनपर यूपी, राजस्थान और हरियाणा में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, लूट के दर्जनों मामले दर्ज है। मंजू ने राजेश से प्रेम विवाह किया था। वही उनके पिता प्रदीप यादव डीएसपी रैंक से रिटायर हुए है।
खुशखबरी… बिहार में खुलेंगे 9 नए मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की घोषणा
मंजू हुड्डा ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर और आपराधिक मुकदमों को लेकर मंजू ने कहा, ‘वह उनका भूतकाल था, किन परिस्थितियों में व्यक्ति से क्या हो जाए यह नहीं कहा जा सकता।मेरे पति ने किसी के साथ बुरा नहीं किया है।अगर जनता उन्हें जानेंगी तो पता लगेगा कि उनके बारे में जो सुना है, वह उससे बिल्कुल अलग हैं.’