पाकुड़ः इस वक्त की बड़ी खबर पाकुड़ से आ रही है जहां सीबीआई की टीम ने कोल ट्रांसपोर्टर हाकिम मोमिन के आवास पर छापेमारी की है।
चंपाई की जगह रामदास सोरेन को मिलेगी कैबिनेट में जगह, शुक्रवार को होगा कैबिनेट विस्तार
बताया जा रहा है कि हाकिम मोमिन जो पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के करीबी है उनके रामपुर स्थित निजी आवास पर छापेमारी की है।