पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेटे निशांत के साथ मतदान किया। पटनासाहिब लोकसभा क्षेत्र के बख्यितारपुर प्रोजेक्ट हाईस्कूल के मतदान केंद्र 236 पर मुख्यमंत्री ने अपना वोट डाला। नीतीश कुमार मतदान के बाद बख्तियारपुर स्थित अपने पैतृक घर भी गए। नीतीश कुमार के बड़े भाई सतीश कुमार ने पहले मतदाता के रूप में सुबह 7 बजे मतदान किया था।
7th Phase: 11 बजे तक हुई 29.55 % वोटिंग , सीएम चंपाई सोरेन हुए दिल्ली रवाना ? Live Update
वही दूसरी ओर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के साथ पटना वेटनरी कॉलेज स्थित मतदान किया गया। वोट डालने पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि “किस तरह का एग्जिट पोल और किसके एग्जिट पोल पर हमें यकीन करना चाहिए? बहुत सारे एग्जिट पोल हैं। हमें 4 जून का इंतजार करना चाहिए। हमने जो देखा है, उससे हमें भारत के लोगों पर भरोसा है कि 4 जून को INDIA गठबंधन सरकार बनने जा रही है और NDA जल्द ही सत्ता से बाहर होने वाली है।”
पाटलिपुत्रा सीट से उम्मीदवार मीसा भारती ने मतदान के बाद कहा कि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, “मैं सभी से अपील करती हूं कि अपने घरों से निकलें और अपने अधिकार का प्रयोग करें। ये देश का चुनाव है। जनता अपने मुद्दों पर वोट डाल रही है। INDIA गठबंधन के प्रति जनता में बहुत उत्साह है। ये जनता के मुद्दों का चुनाव है।”