मुजफ्फरपुर : नये सड़क दुर्घटना कानून को लेकर वाहन चालाकों और उनके संचालकों के बीच आक्रोश बढ़ गया है। नये साल के पहले ही दिन वाहन चालकों ने अपने वाहनों को लेकर एनएच, एसएच को जाम कर दिया है।
मुजफ्फरपुर में बैरिया गोलंबर पर वाहन चालकों ने सड़क जाम कर दिया है। आक्रोशित चालकों ने सभी रास्तों को बंद कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा लाये गए सड़क दुर्घटना कानून का ये सभी विरोध कर रहे है। सभी वाहन चालक अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गए है।
वही सुपौल में वाहन चालकों ने त्रिवेणीगंज में सड़क को जाम कर दिया है। गृह मंत्री अमित शाह से नये कानून को बदलने की मांग कर रहे है। ये सभी नये कानून को वाहन चालकों के लिए फांसी का फंदा बता रहे है और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है।
पिछले दो दिनों से हिट एंड रन कानून के नये प्रावधान को लेकर देश भर में वाहन चालकों का यूनियन का प्रदर्शन कर रहा है। नये कानून के अनुसार दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति को छोड़कर जाने वाले चालक और परिचालक को 10 साल की सजा और 10 लाख जुर्माना देना होगा।