रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए दो दिनों के अंदर जगह बताने को कहा था। 31 दिसंबर को वो समय सीमा समाप्त हो गई। मुख्यमंत्री द्वारा पूछताछ के लिए जगह और समय नहीं बताने से अब पूछताछ की संभावना कम हो गई है। समय और जगह नहीं बताने के बाद अब ईडी का अगला एक्शन क्या होगा ये तो समय ही बताएगा।
बड़गाई अंचल के राजस्वकर्मी भानु प्रताप के मामले में दर्ज ईसीआरआर की जांच के मामले में ईडी अबतक 6 बार समन भेज चुकी है, लेकिन वो पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए। मुख्यमंत्री ने ईडी के समन को दुर्भावनापूर्ण और राजनीति से प्रेरित बताते हुए सुप्रीम कोर्ट का रूख किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज करते हुए हाईकोर्ट जाने को कहा था। इसके बाद उन्होने हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया लेकिन उन्हे राहत नहीं मिली। इसके बाद ईडी ने उन्हे फिर समन भेजा, इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने अपनी संपत्ति आयकर में घोषित होने और वैद्य तरीके से खरीदे जाने की सूचना देते हुए पत्र लिखा। इसके बाद ईडी ने उन्हे 29 दिसंबर को पत्र लिखा, इसमें जांच के लिए उनके पूछताछ को जरूरी बताया। साथ ही ईडी ने उन्हे पेश होने के अपने अनुकुल जगह और समय बताने के लिए कहा लेकिन इसके लिए दो दिन की समय सीमा तय की। ईडी ने पत्र में कहा कि आप दो दिनों के अंदर जगह और समय बता दें लेकिन 7 दिनों के अंदर पूछताछ के लिए उपलब्ध रहे। 31 दिसंबर को ईडी द्वारा दी गई समय सीमा समाप्त हो गई और रविवार तक ईडी को इस सिलसिले में कोई सूचना नहीं दी गई है।