इस्लामाबादः LeT कमांडर सैफुल्ला निजामनी मारा गया है । पाकिस्तान के सिंघ के मतली फलकारा चौक पर अज्ञात बंदूकधारी ने सैफुल्ला को मार दिया । लश्कर ए तैयबा के कमांडर सैफुल्ला का नाम 2001 के सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले, 2008 में आरएसएस मुख्यालय और 2005 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बंगलुरु में हुए हमले में शामिल था ।
लश्कर-ए-तैयबा के अहम आतंकवादी अबू सैफुल्लाह निज़मानी की हत्या सिंध प्रांत के बदीन ज़िले के मातली कस्बे में की गई । बताया जा रहा है कि अबू सैफुल्लाह को संगठन द्वारा सख़्त निर्देश दिए गए थे कि वह अपनी गतिविधियों को सीमित रखें। साथ ही उसकी सुरक्षा के लिए इंतज़ाम भी किए गए थे। लेकिन रविवार जब वह मातली कस्बे में अपने घर से बाहर निकला, तो कुछ अज्ञात हथियारबंद लोगों ने पास के एक चौराहे पर उसे निशाना बनाकर मार गिराया।
अबू सैफुल्लाह निज़मानी लंबे समय से कश्मीर में आतंक फैला रहा था । उसका असली नाम रेज़ाउल्लाह निज़मानी था। उसे ‘ग़ाज़ी अबू सैफुल्लाह’ भी कहा जा था ।