सरायकेला: हेमंत सोरेन सरकार के तीसरे कार्यकाल में खाद्य आपूर्ति मंत्री बने बन्ना गुप्ता पूरे एक्शन में है। वो लगातार एफसीआई गोदामों का औचक निरीक्षण कर रहे है और स्थिति का जायजा ले रहे है। रांची में छापेमारी के दौरान उन्होने कई गड़बडियां पकड़ी थी।
झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद, 20 जुलाई को सेवानिवृत हो रहे है चीफ जस्टिस बी आर सारंगी
गुरूवार को बन्ना गुप्ता ने सरायकेला स्थित एफसीआई गोदाम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गोदाम में रखे सामान का मिलान कर रहे है। इस दौरान सरायकेला एसडीओ, अंचल अधिकारी, मार्केटिंग ऑफिसर, गोदाम प्रबंधक सहित तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद हैं ।मंत्री के औचक निरीक्षण के बाद सरायकेला में हड़कंप मचा हुआ है। मंत्री बना गुप्ता ने बताया कि इस निरीक्षक को सकारात्मकता के साथ लेने की जरूरत है। मुख्यमंत्री की सोच है कि समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचने वाली योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे। इसी वजह से मंत्री होते हुए भी मैं खाद्य गोदाम हो चाहे सदर अस्पताल वहां पहुंचकर विधि- व्यवस्था का जायजा ले रहा हूं ।छोटी- मोटी गलतियों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी, मगर सुनियोजित तरीके से हो रहे अपराध में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।