रांचीः दिल्ली में NDIA की बैठक में कल्पना सोरेन और चंपाई सोरेन ने हिस्सा लिया । ममता बनर्जी को छोड़ पूरा विपक्ष इस बैठक में शामिल दिखा । राहुल और प्रियंका के बीच में बैठीं कल्पना सोरेन के हाथ में एक लिस्ट भी थी । ऐसे ही कागज सभी नेताओं के हाथों में देखी गई । माना जा रहा है कि इनमें जीतने वाली संभावित सीटों के नाम है । नतीजों से पहले विपक्षी नेताओं की यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है । कांग्रेसअध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीटिंग के बाद कहा कि इंडिया गठबंधन को 295 सीटें मिलेगीं ।
INDIA गठबंधन 295+ सीट जीतेगा।
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge pic.twitter.com/VWHY2XROW2
— Congress (@INCIndia) June 1, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge के आवास पर INDIA गठबंधन की बैठक हुई।
इस बैठक में CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी, श्री @RahulGandhi समेत INDIA गठबंधन के नेता शामिल हुए। pic.twitter.com/pHDdhw3tsh
— Congress (@INCIndia) June 1, 2024
नतीजों से पहले बन गई रणनीति
चार जून को वोटों की गिनती से पहले इस तरह की बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस और दूसरे दल अपनी जीत को लेकर इतने आश्वस्त है कि सत्ता परिवर्तन के लिए खुद को तैयार रखने की कवायद तक शुरु कर दी गई है । हांलाकि इस बैठक का मकसद क्या है इस पर कोई अपनी राय जाहिर नहीं कर रहा है लेकिन संकतों से यही अर्थ निकल रहा है कि विपक्ष नतीजों को लेकर अपनी रणनीति तय करने में कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है । जोड़-तोड़ से सरकार बनाने की स्थिति में किस तरह की रणनीति अपनानी है इस पर भी चर्चा संभव है ।
मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्किकार्जुन खड़गे के आवास पर चल रही इस बैठक में शरद पवार, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, सीताराम येचुरी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह समेत कई नेता मौजूद थे ।