रांची: हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की गुरूवार को बैठक हुई। इस बैठक में 44 प्रस्तावों पर मुहर लगी। कैबिनेट में राज्यकर्मियों में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला किया गया है। महंगाई भत्ता 230 से बढ़ा कर 239% किया गया है। इसके साथ एक महत्वपूर्ण निर्णय अग्निवीर के परिवारों के लिए किया गया है। अग्निवीर के शहीद होने पर उनकी पत्नी या बच्चे को अनुकंपा के आधार पर राज्य सरकार नौकरी देगी इसके साथ ही 10 लाख रूपया सहायता राशि के रूप में दी जाएगी।पलामू में सोलर पावर प्लांट के स्थापना के लिए झारखंड कैबिनेट ने दी स्वीकृति, 97 करोड़ की लगात से बनेगा पावर प्लांट, निर्माण कंपनी ही 25 सालों तक करेगी रख रखाव।
चंपाई की जगह रामदास सोरेन को मिलेगी कैबिनेट में जगह, शुक्रवार को होगा कैबिनेट विस्तार
गृह विभाग अंतर्गत फिंगरप्रिंट डिपार्टमेंट में पदों की स्वीकृति
अग्निवीर की आश्रित और उनकी पत्नी को मरणोपरांत अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का प्रावधान
अनुग्रह अनुदान 10 लाख और आश्रित को सरकारी नौकरी
रिवर्स ऑस्मोसिस वाटर उपचार संयंत्र संचालक एवं अनुज्ञप्ति नियमावली 2024 के गठन स्वीकृति के संबंध में
वाटर फिल्टर प्लांट के लिए नियमावली बनाई गई
डीके तिवारी फिर से बनेंगे झारखंड के निर्वाचन पदाधिकारी, 1 वर्ष के लिए होगा उनका कार्यकाल
तेनुघाट लालपनिया पावर प्लांट में सोलर पावर प्लांट के अधिष्ठापन हेतु कुल प्राथमिक राशि 275 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति
50 करोड़ के लोन की अनुशंसा
झारखंड वक्फ नियमावली 2024 को मंजूरी
नेतरहाट समेत झारखंड के चार विशेष विद्यालयों को आगे कंटिन्यू रखने का फैसला
झारखंड अग्नि शमन सेवा विधेयक 2024 पारित
राज्य में इको टूरिज्म को विकसित करने के लिए केंद्र की तर्ज पर योजना की स्वीकृति अधिकतम राशि 44 करोड़
राज्य में चलाई जाएगी दो विज्ञान प्रदर्शनी बसें
एम्स देवघर में अतिरिक्त पावर स्टेशन और संचालन लाइन बनाने की प्रस्ताव को मंजूरी
पलामू में सोलर पावर प्लांट के स्थापना
झारखंड सहायक सेवा अध्यापक बिल में संशोधन
पीएम पोषण सखी योजना में अब 12 महीने का मानदेय मिलेगा,पहले 10 महीने का मिलता था
चाईबासा सदर अंचल में तीन नए हल्के का सृजन
डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए भारत सरकार के साथ MOU को मंजूरी
झारखंड आंदोलनकारी आईडेंटिफिकेशन आयोग का 1 वर्ष के लिए एक्सटेंशन
अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका सहायिका और पर्यवेक्षाका की पुर्नबहाली को मंजरी
6 जिलों में कार्यरत थी यह आंगनबाड़ी सेविका जी ने हटा दिया गया था
39 लाख बिजली उपभोक्ताओं का बिल माफ
सेविका और सहायिका बहाली को ग्रीन सिग्नल
होमगार्ड को पुलिस के बराबर वेतन को मंजूरी
क़ब्रिस्तानों की घेराबंदी के प्रस्ताव को मंजूरी