गिरिडीह : जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपका कुमार शर्म के नेतृत्व में गिरिडीह केंद्रीय कारा में शनिवार देर रात छापेमारी की गई। 5 घंटे से अधिक तक चली छापेमारी रविवार सुबह तक चली। इस दौरान सभी वार्डो को खंगाला गया।
गिरिडीह जेल में हुई छापेमारी के दौरान किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान मिलने की जानकारी नहीं मिली है। इस दौरान सभी वार्ड में महिला और पुरूष कैदियों की भी तलाशी ली गई। वार्ड के अलावा गोदाम एवं जगहों को भी खंगाला गया। इस दौरान जेल के अंदर किसी को जाने और जेल से बाहर किसी को आने की अनुमति नहीं दी गई थी।
बीते दिनों धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद राज्य के विभिन्न जेलों में समय समय पर छापेमारी की जा रही है। राज्य सरकार ओर से मिले अलर्ट मोड़ के निर्देश को लेकर डीसी और एसपी का कहना है कि सुरक्षा के नजरिये से किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पिछले हफ्ते जमशेदपुर, धनबाद, चास, गोड्डा, गढ़वा, गुमला, साहिबगंज के जेलों में भी जिला प्रशासन की ओर से छापेमारी की गई थी।