दिल्लीः चुनाव आयोग ने झारखंड के गृह सचिव को हटा दिया है । निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है । आयोग ने ना सिर्फ झारखंड के बल्कि कई और राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश दिया है । गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिव को भी पदमुक्त कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल के साथ-साथ अतिरिक्त आयुक्त और उपायुक्त को भी हटाने का निर्देश दिया है ।। पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को हटाने के लिए कहा है । शाम तक इस संबंध में बंगाल सरकार से नए पुलिस कमिश्नर के संभावित नाम भी मांगे गए हैं।
https://www.livedainik.com/news/national/state/jharkhand/election-date-kab-kaha-chunav/