डेस्कः BJP IT Cell के प्रमुख अमित मालवीय पर आरएसएस ने ही इस बार प्रहार किया है। संघ के विचारक और स्तंभकार रतन शारदा ने कहा है कि अमित मालवीय को बजट पर नागरिकों को ट्रोल करने की बजाए सरकार की नीतियों-योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना चाहिए । रतन शारदा ने अमित मालवीय को यह सलाह उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर दी है जिसमें आईटी सेल के हेड मालवीय बजट पर सवाल उठाने वालों को ट्रोल कर रहे हैं।
This attitude of #BJP IT Cell is a serious problem. Instead of coming up with simplified communication about good points of #Budget2024, he ends up trolling citizens. Answer their fear, don't insult then dear @amitmalviya https://t.co/mObv8ofHWb
— Ratan Sharda 🇮🇳 रतन शारदा (@RatanSharda55) July 24, 2024
रतन शारदा ने लिखा है कि अमित मालवीय के लिए लिखा है कि बीजेपी के आईटी सेल में बड़ी समस्या हैं वे बजट को आम भाषा में पहुंचाने औऱ उनके सवालों के जवाब देने के बजाए ट्रोलिंग कर रहे हैं। उनकी आशंकाओं का जवाब दीजिए ना कि ट्रोल कीजिेए ।