पटना : बिहार में कोरोना के नये वेरिएंट ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। राज्य के रोहतास जिले में कोरोना से 10 साल की बच्ची की मौत से हड़कंप मच गया है। सिविल सर्जन केएन तिवारी ने बच्ची की मौत होने की पुष्टि कर दी है। बच्ची के फेफड़े में गंभीर इंफेक्शन था। राज्य में पिछले 24 घंटे में 7 नये कोरोना मरीज मिले है।
कोरोना के इस नये वेरिएंट से रोहतास के नोखा की रहने वाली 10 साल की बच्ची साधना की मौत नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। कोविड संक्रमित बच्ची साधना शेरघाटी में हुए किसी कार्यक्रम में शमिल होकर आई थी। इस कार्यक्रम में गया, आसनसोल समेत अन्य जगहों से लोग आये थे। स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया और आरटीपीसीआर जांच मेंं बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई, हालांकि कोरोना संक्रमित नये वेरिएंट की जांच के लिए सेंपल को पटना भेजा गया है। परिवार और संपर्क में आये लोगों का भी कोरोना जांच कराया गया है, लेकिन कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया।
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 नये केस मिले है। इसमें गया में ही 3 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए है। तीनों की उम्र 20 साल से कम है। दरभंगा के एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर और पटना में कोरोना के नये केस मिले थे।