दरभंगाः जिले में लापता युवक की दर्दनाक मौत के बाद आक्रोशित लोगों का पुलिस पर गुस्सा फूट पड़ा। नाराज लोगों ने पहले सड़क पर प्रदर्शन किया। फिर भीड को हटाने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान पुलिस वाहन को भी श्रतिग्रस्त कर दिया। पुलिसकर्मी मौके से जान बचाकर भागे।
पुलिस और खनन माफिया के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया इलाका
दरअसल, मब्बी थाना क्षेत्र का रहने वाला भोला राम पिछले आठ फरवरी से लापता था। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन टालमटोल रवैये की वजह से एफआईआर दर्ज नहीं हो सका। परिवार के लोग लगातार तलाश करने की गुहार लगाते रहे। करीब 10 दिनों के बाद भोला बेंता के अलालपट्टी गुमटी के पास गंभीर हालत में मिला। उसके दोनों हाथ और एक पैर कटे हुए थे। उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
Akshara Singh के स्टेज शो में भीड़ बेकाबूः BJP नेता की शादी के सालगिरह पर जमकर कुर्सियां तोड़ी गई, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
भोला राम के मौत की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होने आजमनगर इलाके में टायर जलाकर प्रदर्शन शुरू किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद विश्वविद्यालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया और वाहन का शीशा तोड़ दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें सड़क जाम की सूचना मिली थी और जब हम आजमनगर पहुंचे, तो वहां प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हमारे वाहन पर हमला कर दिया। किसी तरह पुलिसकर्मी जान बचाकर वहां से निकलने में सफल रहे, लेकिन गुस्साई भीड़ ने गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।