लोहरदगा : अपने छोटे भाई पर गोली चलाने वाले आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल को पुलिस ने जेल भेज दिया है। सूरज ने अपने छोटे भाई चंदन अग्रवाल उर्फ टीनू को गुरूवार रात पारिवारिक विवाद में अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी थी।
बड़े भाई द्वारा गोली मारने की घटना के बाद चंदन को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उसे बेहतर इलाज के रिम्स में एडमिट करा दिया गया था। सदर थाना पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए सूरज अग्रवाल को रघुनंदन लेन स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया था, और उसके लाइसेंसी पिस्टल को जब्त कर लिया था। शुक्रवार को पुलिस ने फारेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाये। पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।