राहुल गांधी की न्याय यात्रा से पहले कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा है राहुल के क़रीबी और मुंबई दक्षिण सीट से लोकसभा सांसद रह चुके मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस छोड़ने का फ़ैसला किया है। उन्होंने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ने लिखा कि ‘
आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ। मैंने @INCIndia की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है, जिससे पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है।मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं। आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ। मैंने @INCIndia की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है, जिससे पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है। मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं।
माना जा रहा है कि मिलिंद देवड़ा मुंबई दक्षिण की सीट को लेकर अपनी पार्टी से नाराज़ चल रहे थे दरअसल इंडिया अलायंस के बीच महाराष्ट्र में सीटों को लेकर जो समझौता हो रहा है उसके तहत उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने मुंबई दक्षिण सीट की डिमांड रखी है जिसे कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया है मुंबई दक्षिण सीट मिलिंद देवड़ा और उनके पिता की परंपरागत सीट रही है जिससे नाराज़ होकर देवड़ा ने यह क़दम उठाया है। हालाँकि मौजूदा उड़ा के पार्टी छोड़ने की ख़बरें कई दिनों से चल रही थी शिंदे गुट ने उन्हें अपनी पार्टी में आने का न्यौता भी दिया है।
हालाँकि मिलिंद देवड़ा ने एक दिन पहले कांग्रेस छोड़ने के सवाल को ग़लत बता दिया था लेकिन मकर सक्रांति के दिन उन्होंने कांग्रेस के लिए अशुभ समाचार सुना दिया। राहुल गांधी की न्याय यात्रा के लिए यह बुरी ख़बर मानी जा रही है एक तरफ़ मणिपुर से राहुल कांग्रेस को मज़बूत करने के लिए यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं तो दूसरी ओर उनके सबसे क़रीबी नेताओं ने पार्टी छोड़ दी।