नई दिल्लीः मशहूर टीवी पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने इंडिया टुडे को अलविदा कह दिया है । उन्होंने 1988 में पत्रकारिता का करियर शुरु किया था । उनके पिता दिलीप सरदेसाई देश के जान-माने क्रिकेटर थे । अपनी आखिरी बुलेटिन में राजदीप ने इसकी जानकारी दी । तीन दिनों पहले उन्होंने अपना साठवां जन्मदिन मनाया है । इंडिया टुडे ग्रुप में साठ वर्ष के बाद रिटायरमेंट हो जाती है लिहाजा राजदीप सरदेसाई भी आधिकारिक तौर से रिटायर हो चुके हैं।
राजदीप सरदेसाई की प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के प्रतिष्ठित कैम्पियन स्कूल और कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, मुंबई से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। उच्च शिक्षा के लिए वे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी कॉलेज गए, जहाँ से उन्होंने कानून में स्नातकोत्तर डिग्री (BCL) हासिल की। ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई के दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया और “क्रिकेट ब्लू” सम्मान प्राप्त किया।
📢@SardesaiRajdeep‘s personal announcement#NewsToday pic.twitter.com/NFgzcLJ1Fx
— IndiaToday (@IndiaToday) May 27, 2025
राजदीप सरदेसाई ने 1988 में अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ से की, जहाँ वे मुंबई संस्करण में सिटी एडिटर के रूप में कार्यरत रहे। 1994 में उन्होंने टेलीविजन पत्रकारिता में कदम रखा और NDTV में राजनीतिक संपादक बने। यहां उन्होंने NDTV 24×7 और NDTV इंडिया के मैनेजिंग एडिटर का पदभार संभाला और ‘द बिग फाइट’ जैसे चर्चित कार्यक्रमों की मेज़बानी की।
2005 में उन्होंने CNN-IBN (अब CNN-News18) की स्थापना की और एडिटर-इन-चीफ के रूप में कार्य किया। 2014 में CNN-IBN से इस्तीफा देने के बाद वे इंडिया टुडे ग्रुप से जुड़ गए, जहाँ वे वर्तमान में कंसल्टिंग एडिटर और प्रमुख न्यूज़ एंकर के तौर पर कार्यरत हैं।
ये मेरा आखिरी बुलेटिन है… इसके साथ ही एक और एंकर ने कह दिया इस टीवी चैनल को अलविदा